
लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव ने सोमवार को लाइसेंसी रिवाल्वर से बापू भवन स्थित अपने कार्यालय में खुद को गोली मार ली। जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें सिविल अस्पताल भेजा गया। वहीं, गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि पुलिस को घटनास्थल पर कुर्सी के करीब रिवाल्वर पड़ा मिला है।

मामले पर एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा के मुताबिक अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव विश्वंभर दयाल ने सोमवार दोपहर करीब 1:45 बजे बापू भवन स्थित अपने कार्यालय में खुद को गोली मारी है। उन्हें गंभीर हालत में सिविल अस्पताल भेजा गया है।
एसीपी हजरतगंज ने बताया कि विशंभर दयाल बापू भवन के आठवें फ्लोर पर स्थित अपने कार्यालय में पहुंचे और कमरा बंद करके खुद को गोली मार ली। वहीं, गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन नहीं खुला तो सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी गई। सुरक्षाकर्मियों ने दरवाजा खोलकर विश्वंभर दयाल को अस्पताल भेजा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक निजी सचिव विश्वंभर दयाल के मोबाइल पर किसी का फोन आया। फोन पर बात करने के बाद उन्होंने खुद को गोली मारी। फोन नीचे ही पड़ा था। पुलिस की टीम इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि वह किससे बात कर रहे थे। ऐसा कौन का कारण था कि वह छुट्टी के दिन दफ्तर पहुंचे।