पटना: 17 लोगों को ले जा रही नाव गंगा में पलटी, छह लापता लोगों की तलाश जारी

पटना से 70 किलोमीटर दूर बाढ़ कस्बे के पास गंगा नदी में सत्रह लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई। अधिकारियों के अनुसार, ग्यारह यात्री तैरकर किनारे पर पहुँच गए, जबकि बाकी छह लापता बताए जा रहे हैं।

बिहार के पटना में गंगा नदी में एक दर्जन लोगों को ले जा रही नाव के पलट जाने से कम से कम छह लोग लापता हो गए, जबकि बाकी लोग तैरकर किनारे पर आ गए। अधिकारियों ने बताया कि नाव बाढ़ के उमानाथ घाट से दियारा जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। फिलहाल नाव पर सवार शेष छह यात्रियों की तलाश जारी है। गौरतलब है कि रविवार (16 जून) की घटना पिछले महीने की शुरुआत में बिहार के महावीर टोला गांव के पास गंगा नदी में नाव पलटने से दो लोगों के लापता होने के बाद हुई है।

अधिकारियों के अनुसार, यह घटना 1६ जून को सुबह 7-8 बजे के आसपास हुई जब कुछ किसान अपनी सब्ज़ियाँ नाव में लेकर जा रहे थे और जैसे ही वे महावीर टोला घाट पर पहुँचने वाले थे, नाव पलट गई। अधिकारियों ने कहा, “दो लोगों को छोड़कर बाकी सभी तैरकर किनारे पर आ गए। तलाशी अभियान चल रहा है और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम मौके पर पहुँच गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव में 10-12 लोग सवार थे।”

LIVE TV