नई दिल्ली। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विरोधियों पर बड़ा हमला बोला। हालांकि उन्होंने अपनी बातों में किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन बातों से जगजाहिर है कि ये इशारा भाजपा की ओर है। बता दें उन्होंने साल 1970 में आई अभिनेता दिलीप कुमार की फिल्म गोपी के एक गाने की पंक्तियों में हेरफेर करते हुए अपनी भड़ास जाहिर की। गाना ‘राम चन्द्र कह गए सिया से’ के बोल को अपनी बातों को प्रस्तुत करने के लिए हार्दिक ने बदल दिया।
दिल्ली-एनसीआर में फिर शुरू होंगे निर्माण कार्य, एनजीटी ने हटाई रोक
आइये पहले एक झलक डालते हैं उन बदली गई पंक्तियों पर :-
श्रीराम कह गये सिया से
ऎसा कलियुग आयेगा
गोडसे का मंदिर बनेगा
तंबू में राम विराजा जाएगा
मार ना सका एक अंग्रेज को
वो गांधी मार के हिंदू कहलाएगा
जो निभा ना सका पत्नी से
दूसरो की CD बनवाएगा
बांटेगा हिंदू को मुस्लिम से
दलित को भी खा जाएगा
गाय को कहकर अपनी मां
उसका मांस तक बेच खाएगा— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 17, 2017
वहीं हार्दिक के इस ट्वीट पर कई लोग प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें खूब खरीखोटी सुना रहे हैं। एक ने हार्दिक की ही तरह गाने के बोल में बदलाव करते हुए लिखा…
“सरदार कह गए पूरे गुजरात से, मेरा नारा लगाने वाला आएगा, जातपात के बंधन में, पूरा गुजरात जलाएगा। सुबह को आंदोलन करने जाएगा, मेरे नाम से चंदा ले जाएगा। पाटीदारो को बदनाम करके, करोडपति बन जाएगा।”
‘पद्मावती’ विवाद पर आमने-सामने आये दिग्गज कांग्रेसी, दे डाली ऐसी नसीहत कि…
एक अन्य यूजर ने भी कुछ इस तरह ही हार्दिक को जवाब देते हुए लिखा, “रामचन्द्र ने सिया से कहा, इस कलियुग में एक हार्दिक आएगा, जाति के नाम पर लोगों को भड़कायेगा, उनके चंदे से करोड़पति बन जायेगा, अपनी CD खुद बनाकर नाम दूसरों का लगाएगा।”
बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनावों के लिए 9 और 14 दिसंबर को मतदान होने हैं, जिनके नतीजे 18 को घोषित किए जाएंगे। इन चुनावों के लिए हार्दिक कांग्रेस को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं।
इस हफ्ते के शुरुआत में एक सीडी वायरल हुई थी जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाला शख्स हार्दिक पटेल है।
इस सीडी को लेकर हार्दिक पटेल ने दावा किया है कि बीजेपी द्वारा सीडी को सर्कुलेट किया जा रहा है जो कि उनकी निजता का हनन है।
वहीं निजी समाचार पात्र के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान हार्दिक पटेल ने कहा था कि यह कृत्य बीजेपी की हताशा को साफ जाहिर करता है।
अपनी बातों में पटेल ने साफ़ किया कि उनके विरोधी न तो उन्हें शारीरिक हानि पहुंचा सकते हैं और न ही उन्हें धमका सकते है। अब ऐसे में उनके पास केवल चरित्र खराब करने से बढ़िया हथियार कहा बाकी रह जाता है।
देखें वीडियो :-