अपने बच्चे को ही मरते देखना चाहता है ये दंपति, वजह पैसा है
नई दिल्ली। कोई भी मां बाप बच्चे को अपने कलेजे से दूर नहीं करना चाहता। चाहे किनता ही सहना पड़े। लेकिन कहते हैं मजबूर सब सहना सिखा देती है। ऐसा ही कुछ हुआ है एक 6 साल के बच्चे के माता-पिता के साथ। इन्होंने बच्चे को न सिर्फ खुद से बल्कि दुनिया से ही दूर करने की मांग की है।
तमिलनाडु से मां बाप ने स्वास्थ्य मंत्री से बच्चे की इच्छा मृत्यु के लिए गुहार लगाई है। बच्चा 58 सप्ताह से बैक बोन सिंड्रोम से पीड़ित है। बच्चे के माता पिता कन्याकुमारी के रहने वाले हैं।
इलाज के दौरान हुई लापरवाही से उसकी हालत ऐसी हो गई थी। अब वह देख भी नही सकता है। बच्चे के पिता डेनिस कुमार ने बताया या तो उनका बच्चा ठीक हो जाये या उन्हें इच्छा मृत्य की अनुमति दे दी जाए।
उनकी हालत ऐसी नहीं है कि वह बच्चे का इलाज भी करा सके। वहीं उसकी माँ ने बताया कि पूरे समय कोई न कोई उसके साथ होना चाहिये। उन्होंने बताया तमिलनाडु में कई अधिकारी और मंत्री के चक्कर काटने के बाद मजबूरी में वह दिल्ली आए हैं।
शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री से मिलने के लिए समय भी मांगा था। लेकिन वहां से समय नहीं मिल पाया। हालांकि शनिवार को एम्स के प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों में बच्चे के परिवार से मुलाकात की थी।