पाकिस्तान ने सीपीईसी पर पश्चिमी मीडिया के विचार नकारे  

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरीडोर (सीपीईसी) पर पश्चिमी मीडिया की रिपोर्टिग को विकृत तथ्यों और एकतरफा विचारों पर आधारित गलत सूचना बताते हुए इसे खारिज कर दिया।

पाकिस्तान ने सीपीईसी

रिपोर्ट के अनुसार, योजना, विकास और सुधार मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान ने अनुकूल वित्तीय व्यवस्थाओं के कारण सीपीईसी के अंतर्गत चीनी निवेश का विकल्प चुना है।

इसमें कहा गया है कि जिस समय विदेशी निवेश खत्म हो गया है और ऊर्जा की कमी और संरचनात्मक अंतर के कारण आर्थिक गतिविधियां रेंग रही हैं, पाकिस्तान के विकास के लिए चीन एक कदम आगे आया है।

यह भी पढ़ें- #ME TOO: पूनम पांडे ने बिना नाम बताएं किया अपने अनुभव का खुलासा

मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से खारिज किया कि सीपीईसी से ऋण वापसी, ऊर्जा क्षेत्र में व्यय जैसे तत्कालिक बोझ बढ़ गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि कॉरीडोर के व्यय 2021 से शुरू होकर 20 से 25 वर्ष चलेगे जिनमें सर्वाधिक व्यय 2024 और 2025 में होगा।

मंत्रालय ने कहा कि सीपीईसी से पाकिस्तान में निवेश की संभावनाएं बढ़ी हैं और इन निवेशों से देश की अर्थव्यवस्था मौजूदा हालात से बहुत आगे जाएगी।

LIVE TV