पाक क्रिकेट बोर्ड के इन फैसलों से नाखुश वसीम अकरम, रमीज राजा के प्रति ज़ाहिर की नाराज़गी

पाकिस्तान (PAKISTAN) के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (WASIM AKRAM) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PAKISTAN CRICKET BOARD) के फैसलों पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा (RAMIZ RAJA) के फैसलों से खुश नहीं हैं। अकरम ने यह भी कहा कि गेंदबाजी कोच वकार यूनिस और मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक के अपने पदों से इस्तीफा देने से वो नाखुश हैं। उनका मानना है कि दोनों ने पाकिस्तान क्रिकेट के विकास के लिए बहुत मेहनत की थी।

पूर्व तेज गेंदबाज ने आलोचना करते हुए कहा कि, “जब भी कोई नया अध्यक्ष किसी संगठन में शामिल होता है, तो वह पहले 90 दिनों या दो महीनों के लिए कर्मचारियों के प्रदर्शन का आकलन करता है। उसके बाद परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू होती है, क्योंकि यह प्रभारी व्यक्ति का विशेषाधिकार होता है। हालांकि, यहां पाक क्रिकेट बोर्ड ने ऐसा कुछ नहीं किया। समय बीत चुका है, लेकिन मुझे पता है कि मिस्बाह और वकार ने वास्तव में कड़ी मेहनत की है।” वसीम अकरम ने आगे कहा कि, “मीडिया किसी विशेष खिलाड़ी को इसलिए निशाना बना सकता है क्योंकि उसने उनके साथ एक इंटरव्यू करने से इनकार कर दिया था। यह कहते हुए कि प्रत्येक व्यक्ति को खुश करना संभव नहीं है, 55 वर्षीय ने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला कि लोगों को अपना काम करना जारी रखना चाहिए और किसी और चीज की चिंता नहीं करनी चाहिए।”

सोशल मीडिया पर हुई पाक खिलाड़ियों की आलोचना पर वसीम ने कहा कि, “हर किसी को खुश करना संभव नहीं है, इसलिए सोशल मीडिया को सुनने का कोई मतलब नहीं है। बस अपना काम सही और निष्पक्ष करना चाहिए और किसी भी तरह की चिंता नहीं करनी चाहिए।” बता दें कि करीब 2 दशक के करियर में वसीम अकरम ने पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट और 356 वनडे खेले। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 414 विकेट लिए, वहीं अकरम ने वनडे में 502 विकेट झटके। अकरम ने वर्ष 2003 में अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र से संन्यास ले लिया था।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV