कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां को पाकिस्तान ने दिया वीजा, जल्द होगी मुलाकात

कुलभूषण जाधव कीनई दिल्ली। पाकिस्तान उच्चायोग ने बुधवार को कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को उनसे मिलने के लिए वीजा दे दिया। पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी व आतंकवाद के मामले में जाधव को मौत की सजा सुनाई है और वह फिलहाल पाकिस्तान की जेल में बंद है। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा, “नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने कमांडर जाधव की मां एवं पत्नी को उनसे मुलाकात करने के लिए इस्लामाबाद जाने हेतु वीजा दिया।”

राम मंदिर अभी अधर में अटका, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिखा रहे ‘जानकी’ का सब्जबाग !

पाकिस्तान ने 17 दिसंबर, 2017 को कहा था कि जाधव और उसकी मां का वीजा आवेदन मिल गया है और इसे आगे बढ़ा दिया गया है।

जाधव की मां और पत्नी के बाघा सीमा के रास्ते शनिवार को पाकिस्तान पहुंचने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि सोमवार को एक बैठक के दौरान, पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने जाधव की मां अवंतिका जाधव और उनकी पत्नी के लिए वीजा की स्वीकृति दी थी।

पाकिस्तान ने जाधव के पास भारतीय राजदूत को जाने देने की याचिका खारिज कर दी।

भारत का कहना है कि जाधव को नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद ईरान के पास उसके व्यवसायिक कार्य के दौरान अगवा किया गया था। वहीं पाकिस्तान का दावा है कि जाधव को ईरान से बलूचिस्तान में कथित रूप से प्रवेश करने के दौरान गिरफ्तार किया गया था।

LIVE TV