2015 के बाद पहली बार भारत आएंगे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी
कोलकाता| अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में लेने भारत आ रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी रविवार को यहां पहुंचेंगे। अक्टूबर 2015 के बाद से किसी पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का यह पहला भारत दौरा होगा। इससे पहले पीसीबी के पूर्व चैयरमैन शहरयार खान भारत आए थे जब उन्होंने बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष शशांक मनोहर से मुलाकात की थी। हालांकि उस समय शिव सेना की विरोध धमकी के बाद बैठक नहीं हो पाई थी।
पीसीबी के प्रतिनिधिमंडल में चैयरमैन नजम सेठी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभान अहमद शामिल हैं। आईसीसी की बैठक के दौरान पीसीबी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से की गई मुआवजे की मांग करेगा।
पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज न खेलने और समझौता ज्ञापन को पूरा न करने को लेकर भारतीय बोर्ड से मुआवजे की मांग कर रहा है। भारत ने 2012-13 के बाद से पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेला है।
यह भी पढ़े: महिला खिलाड़ी ने लगाया डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप, आरोपी फरार
इस बीच रविवार को महिला क्रिकेट की एक बैठक होगी उसके बाद मुख्य कार्यकारी समिति की भी दो दिवसीय बैठक होगी। आईसीसी बोर्ड की बैठक 25 अप्रैल को होगी जिसमें खिलाड़ियों के व्यवहार और बॉल टेम्परिंग जैसी हाल की घटनाओं पर चर्चा होने की संभावना है।