PAK-“इंडियन अथॉरिटीज ने प्लान किया था पठानकोट अटैक”

एजेन्सी/download (26)इस्लामाबाद।पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की जांच करने आई पाकिस्तान की ज्वाइंट इन्वेस्टिगेशन टीम (जेआईटी) ने हमले को भारत का ड्रामा बताया है। पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक जेआईटी का मानना है कि पठानकोट एयरबेस पर हमला भारतीय अथॉरिटीज ने ही करवाया था। जांच टीम का कहना है कि भारतीय अथॉरिटीज के पास अपने दावों के हक में कोई सबूत नहीं था। बता दें कि 2 जनवरी को पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में 6 आतंकी मारे गए थे। वहीं सेना के 7 जवान शहीद हो गए थे। 

भारत का ड्रामा

पाकिस्तान से जांच करने आई जेआईटी टीम के एक सदस्य ने  ‘पाकिस्तान टुडे’ को बताया कि पठानकोट अटैक दरअसल भारतीय अथॉरिटीज का एक प्रोपैगेंडा है। भारत कोई ऐसा सबूत पेश ही नहीं कर सका, जिससे पता लग सके कि हमला हमने करवाया। सदस्य ने बताया कि टीम अपनी रिपोर्ट जल्द ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सौंप देगी। 

तंजील अहमद के हत्या पर क्या बोला?

पाक जेआईटी ने एनआईए के अधि‍कारी तंजील अहमद की हत्या का मुद्दा भी उठाया। जेआईटी ने कहा कि पठानकोट हमला भारत की साजिश था, जिसके जरिए पाकिस्तान की छवि खराब करने की कोश‍शि की गई, लेकिन भारत खुद इस मामले से पर्दा नहीं उठाना चाहता। जेआईटी सदस्य ने कहा, एक मुस्लिम जांचकर्ता (तंजील अहमद) की हत्या से यह साबित होता है। 

हमले में हमारा हाथ होने के सबूत नहीं दे पाया भारत

जेआईटी के सदस्य ने कहा कि भारत कोई ऐसा सबूत पेश ही नहीं कर सका, जिससे पता लग सके कि हमला हमने करवाया। रिपोर्ट के मुताबिक जेआईटी टीम का कहना है कि भारत में जांच के दौरान उनकी कोई मदद नहीं की।

LIVE TV