
मुंबईः ‘पद्मावत’ काफी मुश्किलों के बाद रिलीज हो गई है और सक्सेस को फिल्म की पूरी टीम एन्जॉय कर रही है. अब दीपिका पादुकोण भी पद्मावत के किरदार से बाहर आ चुकी हैं. अगर यकीन नहीं हो रहा है तो ये तस्वीरें देख कर दंग रह जाएंगे.
हाल ही में दीपिका की नई तस्वीेरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में दीपिका काफी बिंदास अंदाज में दिख रही हैं.

दीपिका ने दो फैशन मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है. पहला वोग के फरवरी एडिशन के लिए और दूसरा फेमीना के लिए.
वोग मैगजीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शूट की कुछ इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दीपिका अलग अंदाज और डिफरेंट एक्सप्रेशंस दे रही हैं. वोग इंडिया मैगजीन ने अपनी फरवरी इश्यू का नाम ‘हैप्पी इश्यू’ रखा है.
यह भी पढ़ेंः रानी के फैंस को और करना होगा इंतजार, देर से आएगी ‘हिचकी’
वहीं फेमिना मैग्जीन की तस्वीर में वह ब्लैक बिकिनी टॉप और गोल्डन जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों पर दीपिका को अच्छे कमेंट मिल रहे हैं. साथ ही उनकी नाक पर सवाल उठ रहे हैं.
‘पद्मावत’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 200 करोड़ से अधिक कमा लिए हैं.




