Video: ट्रेलर से ज्‍यादा खौफनाक है ‘पद्मावत’ का डायलॉग प्रोमो

मुंबई। पद्मावत की रिलीज को 6 दिन बाकी रह गए है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब इस फिल्‍म से सभी बैन हट चुके हैं। 25 जनवरी को फिल्म आखिरकार पर्दे पर रिलीज होने वाली है। अबतक फिल्म का ट्रेलर हाहाकार मचा रहा था। अब पद्मावत का डायलॉग प्रोमो आ गया है।

डायलॉग प्रोमो

सोशल मीडिया पर पद्मावत का डायलॉग प्रोमो शेयर किया गया है। यह प्रोमो पहले आए ट्रेलर से काफी अलग है। फिलम के ट्रेलर में केवल दीपिका पादुकोण और शाहिद के डायलॉग सुनने को मिले थे। ट्रेलर में खिलजी के किरदार में रणवीर सिंह का एक भी डायलॉग नहीं था।

इस डायलॉग प्रोमो में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के उायलॉग हैं। जिस तरह ट्रेलर में जबरदस्‍त डायलॉग सुनने को उसी तरह यह प्रोमो भी जबरदस्‍त है। प्रोमों में नए सीन भी देखने को मिले हैं।

संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्‍म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर लीड रोल में हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में शेफ विकास खन्ना को मिली थी उंगली काटने की धमकी

 

LIVE TV