सीबीआई ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे एवं लोकसभा कार्ति चिदंबरम के मुंबई, चेन्नई और तमिनाडू के ठिकानों पर छापे मारी की है। सूत्रों से मिली ख़बर के अनुसार सीबीआई ने 250 चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने के आरोप में कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है।

सीबीआई ने मंगलवार जानकारी देते हुए कहा कि सीबीआई की टीम आज सुबह चेन्नई और देश के अन्य शहरों में स्थित कार्ति चिदंबरम के नौ ठिकानों पर छापेमारी की है।
सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम पर लगे आरोप पर जानकारी देते हुए कहा कि कार्ति चिदंबरम ने पैसे लेकर करीब 250 चीनी नागरिकों को अवैध तरीके से वीजा उपलब्ध करवाया था। यह मामला पंजाब के एक पावर प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जिसके लिए वीजा जारी कराए गए थे। इस मामले को लेकर कार्ति के खिलाफ सीबीआई ने मुकदमा दर्ज की है।
कार्ति के खिलाफ उनके चेन्नई, मुंबई, तमिलनाडू, पंजाब, उड़ीसा में कुल 9 जगहों पर रेड चल रही है। हालांकि, उनके दिल्ली के ठिकानों पर रेड्स नहीं हुए हैं लेकिन दिल्ली वाले घर से कुछ दस्तावेज को सीबीआई अधिकारी लेकर निकल चुके थे।
बता दें कि कार्ति चिदंबरम के खिलाफ 2010-14 के बीच हुए कथित विदेशी लेन-देन को लेकर एक नया मामला दर्ज किया है। इसी के तहत छापेमारी की गई है। दरअसल कार्ति चिदंबरम के खिलाफ कई मामलों के खिलाफ जांच चल रही है।
अगर इनके मामलों की बात जाए तो इनमें आईएएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी से विदेश से 305 करोड़ रुपये प्राप्त करने का मामला भी शामिल है। यह घटना उस वक्त का जब पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे।
बता दें कि कार्ति चिदंबरम ने सीबीआई छापे को लेकर ट्वीट कर कहा कि अब मैंने गिनना बंद कर दिया है, कि यह कितनी बार हुआ है ? इसे भी रिकॉर्ड किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि राजनीतिक विश्लेष इस छापे को लेकर कहना है कि हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में पी चिदंबरम ने बीजेपी पर खूब निशाना साधा था, जिसके फलस्वरू बीजेपी उनके बेटे के खिलाफ एक नया मामला दर्ज कर दिया। अब यह कितान सत्य है, यह तभी पता चलेगा जब इस मामले को लेकर सीबीआई के हाथ कुछ सबूत लगेगा।