पहली बार पीएम मोदी के साथ आए ओवैसी, कहा- तीन तलाक पर बदलाव जरूरी

ओवैसी पीएम मोदी से सहमतनई दिल्ली। पहली बार ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी पीएम मोदी से सहमत नज़र आए। तीन तलाक पर वे न केवल उनके विचारों से सहमत हुए बल्कि उन्होंने माना कि समाज को बदलाव की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि बदलते दौर के साथ मुस्लिमों को अपनी सोच और चले आ रहे नियमों को बदलने और सही-गलत को ध्यान में रखते हुए उन पर विचार करने की आवश्यकता है।

पति निकला हैवान, बिरयानी में नशीला पदार्थ खिलाकर पत्नी का कराया…

इसके लिए उन्होंने अगले महीने एक बैठक करने का फैसला किया है। बता दें इस बैठक में तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और सुनवाई के दौरान उठे पहलुओं पर मुस्लिम समुदाय का ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) तीन तलाक पर शीर्ष न्यायालय के फैसले पर विचार के लिए अगले महीने की शुरुआत में भोपाल में बैठक करेगा।

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “न्यायिक फैसले और कानून..अनुभव हमें बताते हैं कि जरूरत है कि समाज में सुधार लाया जाए। समाज में जमीनी बदलाव की जरूरत है।”

सरकारी बैंकों में आज हड़ताल, ध्‍यान रखें ये बातें… नहीं होगी परेशानी

उन्होंने पूछा कि क्या अदालतें वे सामाजिक बदलाव ला पाएंगी जो एआईएमपीएलबी जमीनी स्तर पर ला रहा है?

ओवैसी ने कहा कि एआईएमपीएलबी तीन तलाक पर शीर्ष न्यायालय के फैसले पर विचार करने के लिए अगले महीने भोपाल में बैठक करेगा।

देखें वीडियो :-

LIVE TV