
फेसबुक (Facebook) के यूजर्स में गिरावट आई है। ज़ाहिर है कि झटका मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग (Mark zuckerberg) को भी जोर से ही लगा होगा। फेसबुक, जो अब मेटा (Meta) के नाम से जाना जाता है, इसके शेयरों में आई करीब 25 फीसदी की गिरावट के कारण एक दिन में ही मार्क ज़करबर्ग की संपत्ति $31 अरब घट गई है।

इतना ही नहीं बल्कि ज़करबर्ग का नाम दुनिया के टॉप 10 धनी लोगों की सूची (World’s Richest Person) से भी नदारद हो गया है। साल 2015 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि ज़करबर्ग धनकुबेरों की टॉप 10 में नहीं हैं। मेटा के सह-संस्थापक डस्टिन मोस्कोविट्ज़ (Dustin Moskovitz) की संपत्ति भी मेटा के शेयरों की कीमत में कमी होने से करीब 3 बिलियन डॉलर कम होकर 21.2 बिलियन डॉलर रह गई। डस्टिन दुनियां के 79वें सबसे धनी व्यक्ति हैं।
अब ज़करबर्ग की संपत्ति $92 अरब है जो बुधवार को बाज़ार बंद होने पर $120.6 अरब थी। शेयरों की कीमतों में गिरावट के कारण किसी व्यक्ति की संपत्ति में भारी कमी आने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले टेस्ला (Tesla) के एलन मस्क (Elon Musk) नवंबर में शेयरों के औंधे मुंह गिरने के कारण एक दिन में ही 35 बिलियन डॉलर खो चुके हैं। टेस्ला के शेयरों में गिरावट की वजह खुद मस्क ही थे। उन्होंने एक ट्विटर पोल के जरिये लोगों से पूछा था की, क्या उन्हें टेस्ला में से 10 फीसदी हिस्सा बेच देना चाहिये. इस पोल के बाद टेस्ला के शेयर औंधे मुंह गिरे।