स्कूल की निर्माणाधीन स्लैब गिरने से 100 से अधिक मजदूर दबें, पुलिस ने किया रेस्क्यू

रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी  

हरदोई। उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में आज एक निजी स्कूल की निर्माणाधीन स्लैब ढहने से एक बड़ा हादसा हो गया। जिस समय स्लेब का निर्माण कार्य चल रहा था उस दौरान उसमें सौ से अधिक मजदूर काम कर रहे। स्लैब ढहते ही सभी मजदूर नीचे आ गिरे। इसमें पांच मजदूर कंक्रीट और लोहे की के नीचे दब गए। निर्माणाधीन स्लैब गिरते ही हाहाकार मच गया।

स्लैब

बड़ी स्लैब गिरने की सूचना पाकर पुलिस विभाग के अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और पुलिस और लेबरों ने आनन-फानन में कंक्रीट और स्लैब के नीचे दबे मजदूरों का रेस्क्यू करके उनको बाहर निकाला । गनीमत रही की इतने बड़े हादसे में पांच मजदूर गंभीर घायल हुए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

दरअसल हरदोई के आवास विकास कॉलोनी स्थित एक निजी जे के पब्लिक स्कूल में स्लैब निर्माणाधीन थी। स्लैब डालने के काम मे सौ से अधिक मजदूर लगे थे ।अचानक पता नही पूरी स्लैब भरभराकर नीचे आ गिरी और उस पर काम कर रहे लोग सब नीचे आ गिरे। गनीमत यह रही कि अधिकतर मजदूर स्लैब के ऊपरी हिस्से में रहे जबकि कुछ मजदूर अंदर जा दबे ।

निर्माणाधीन बिल्डिंग  की स्लैब ढहने से हड़कंप मच गया । शुरवाती दौर में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के कंक्रीट और लोहे के नीचे दबने की आशंका के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और लेबरों ने मिलकर तुरंत रेस्क्यू चालू किया।

यह भी पढ़े: विधायक आवास में हुई लाखों की चोरी, जनता की सुरक्षा पर खड़ा हुआ प्रश्न

सरिया काटकर और कंक्रीट का मसाला हटाकर स्लैब के नीचे दबे पांच मजदूरों को निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कंक्रीट के नीचे दबे अवधेश,विवेक, हरिश्चंद्र और दिन्ना खुशकिस्मत रहे जो इतने बड़े हादसे के बाद जान बचाने में कामयाब हो गए ।हालांकि अब स्लैब के नीचे किसी के दबे होने की संभावना नही है लेकिन फिर भी पुलिस सारे मजदूरों की गिनती करके यह जानने की कोशिश में जुटी है कि कही कोई अभी अंदर ना रह गया हो।

LIVE TV