अनाथ बच्चों को मिलेगा बड़ी मदद, सरकार करेगी स्टाइपेंड बढ़ाने की तैयारी

देश में कोरोना महामारी को तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार के द्वारा कई अहम काम किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस महामारी की दूसरी लहर ने जो भयंकर तबाही मचाई है, उसकी भरपाई आसानी से नहीं की जा सकती है। कोविड-19 ने ना जानें कितने बच्चों के माता-पिता को छीन लिया है। ऐसे में कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए एक अहम खबर सामने आई है।

बच्‍चों की मदद के लिए अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना की शुरुआत की।  वहीं दूसरी ओर अब जिन बच्चों ने कोरोना से अपने पेरेंटस  खो दिए हैं, उन बच्चों के स्टाइपेंड को बढ़ाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टाइपेंड में 2 हजार रुपए की वृद्धि हो सकती है। दरअसल कोरोना में अपने परिवार खोने वाले बच्चों को भारत सरकार सहायता राशि के तौर पर 2 हजार रुपये दे रही थी।

वहीं, अब इस राशि को बढ़ाकर 2 हजार की जगह 4 हजार रुपए किए जा सकते हैं। केंद्रीय कैबिनेट अगले कुछ हफ्तों में इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर सकती है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 29 मई को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत ऐसे बच्चों को 2 हजार रुपए की सहायता राशि के साथ पढ़ाई-लिखाई और मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा देने का ऐलान किया था।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत 23 साल की उम्र होने पर सरकार 10 लाख रुपये की मदद करेगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से उनके कल्याण की व्यवस्था की जाएगी, उन्हें शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाया जाएगा। इसके साथ ही 23 साल की उम्र पर पहुंचने पर उन्हें 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

 

LIVE TV