नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी के दौर में स्मार्टफोन में लाइव टीवी और वीडियो देखना आसान हो गया है. घर के किसी भी कोने में बैठ कर आराम से मजे लिए जा सकते हैं.
लाइव टीवी या वीडियो देखने से लिए Hotstar और Netflix पर सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. देश की टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टीवी ऐप के जरिये यूजर्स को फ्री में ऑनलाइन टीवी दिखाने का ऑफर दे रही हैं. रिलायंस जियो से लेकर वोडाफोन तक हर टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को फ्री में लाइव टीवी दिखाने का ऐलान कर चुकी हैं.
एयरटेल ने अपने सभी यूजर्स को एयरटेल टीवी का सब्सक्रिप्शन 30 दिसंबर 2018 तक मुफ्त में देने की घोषणा की है.
एयरटेल के अलावा आइडिया सेल्युलर भी अपने ग्राहकों को चुनिंदा लाइव टीवी फ्री में उपलब्ध करा रहा है.
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को शुरू से ही जियो टीवी का सब्सक्रिप्शन हर रिचार्ज पर फ्री में उपलब्ध करा रहा है.
रिलायंस जियो ने डबल धमाका ऑफर्स के जरिये ग्राहकों को फ्री में दोगुना डाटा देने का ऐलान किया है.
हाल ही में वोडाफोन ने अनलिमिटेड कॉम्बो पैक लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहकों को फ्री में वोडाफोन प्ले लाइव टीवी का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. ये प्लान 179 रुपये और 199 रुपये के रिचार्ज पर उपलब्ध है. इसके अलावा वोडाफोन 30 जून तक सभी यूजर्स को वोडाफोन प्ले का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है.
वोडाफोन के 255 रुपए, 349 रुपए, 399 रुपए, 458 रुपए, 509 रुपए, 511 रुपए, 569 रुपए और 799 रुपए वाले नये रिचार्ज पैक पर भी ये सबस्क्रिप्शन फ्री में उपलब्ध होगा.