शातिर चोरों ने खाते से उड़ाए 1.16 लाख रुपए, रकम खपाने का निकाला अनोखा तरीका

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में चल रही ठगी और चोरी के मामलों में एक ऑनलाइन ठगी का मामला राजधानी से सामने आया है। यहां के निवासी रेलवे के रिटायर अंस्पेक्टर के बैंक खाते से 1.16 लाख रुपए किसी अज्ञात ने ऑनलाइन तरीका अपनाते हुए निकाल लिए। ठगों ने चोरी की रकम को खपाने के लिए शॉपिंग कर डाली। खाते से पैसा निकले के कई दिन बाद इसकी जानकारी पीड़ित को मिली।

सोमालिया के होटल के बाहर आत्मघाती हमला, 25 लोगों की गई जान

जानकारी मिलते ही पीड़ित ने बाईपास पुलिस चौकी को लिखित तौर पर शिकायत दर्ज की। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उन ठगों को ढूंड निकालने में लग गई। पीड़ित रेलवे से रिटायर इंस्पेक्टर एके तलवार अपने परिवार के साथ दून यूनिवर्सिटी रोड पर रहते हैं। पुलिस को दी गई जानकारी में पीड़ित ने अपने खाते में दो लाख रुपए से ज्यादा रकम जमा होने की बात बताई थी।

गुरुवार को जब वह खाते में जमा रकम ने एफडी कराने के लिए बैंक गए तो पता लगा कि उनके खाते में रकम नहीं है। खाते में मौजूदा रकम कम होने के कारण उन्होंने बैंक स्टेटमेंट निकलवाई तो मालूम चला कि 7 अक्तूबर से 20 अक्तूबर के बीच उनके खाते से ऑनलाइन खरीदारी की गई है। उस ऑनलाइन खरीदारी में लगभग 1.16 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।

सोचने वाली बात यह है जब उन्होंने बताया कि खाते से रकम कटने का किसी तरह का कोई मैसेज मोबाइल पर नहीं आया। ऐसे में उन्होंने इसे लेकर बैंक कस्टमर केयर के साथ ही पुलिस में शिकायत की। तलवार का कहना है कि पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज कर खाते के स्टेटमेंट के जरिए जांच शुरू कर दी है।

माधुरी दीक्षित को ‘पद्मावती’ में दीपिका का घूमर पसंद

LIVE TV