सारे तीरथ बार-बार और गंगासागर एक बार, चलिए घूमें गंगासागर तीर्थ

ऋषि-मुनियों और अवतारों की भूमि ‘भारत’ एक रहस्यमय देश है। धरती के 70.8% प्रतिशत भाग पर समुद्र है जिसमें से 14% भाग पर बसा है विराट हिन्द महासागर। भारत तीन ओर से समुद्र से घिरा है और जिसके 13 राज्यों की सीमा से समुद्र लगा हुआ है। यहां देखने लायक एक ओर जहां बर्फ है तो दूसरी ओर समुद्र, एक ओर जहां जंगल है तो दूसरी ओर रेगिस्तान। कहने का मतलब यहां सब कुछ है।

 

सारे तीर्थ holy-excursion-to-gangasagar-बार बार , गंगा सागर एक बार । जहां गंगा सागर में मिल जाती है वो गंगा सागर है । पश्चिम बंगाल के दक्षिण चौबीस परगना जिले में स्थित इस जगह तक पहुंचना इतना दुर्गम है कि शायद इसीलिये ये कहा गया है कि सारे तीरथ बार बार गंगासागर एक बार ।

यहाँ है कपिल मुनि का प्रसिद्ध मंदिर– गंगासागर तीर्थ पर सबसे प्रसिद्ध मंदिर कपिल मुनि के आश्रम पर बना हुआ है। इसी स्थान पर राजा सागर के 60,000 पुत्रों को उद्धार मिला था। यहाँ विशेष तौर  पर कपिल मुनि की पूजा की जाती है। श्रद्धालु तिल, चावल और तेल का दान देते हैं। कई लोग गौ माता का दान देना शुभ मानते हैं।

कोलकाता से 110 किमी0 दूर तक बस का सफर करके डायमंड हार्बर तक पहुंचा जाता है जहां समुद्र के दर्शन होते हैं इसी के साथ कोलकाता का ग्रामीण परिवेश भी यदि आपको देखना हो तो वो भी इस रास्ते में दिख जायेगा जहां हर गांव में और लगभग ज्यादातर घरो में छोटे से पानी के श्रोत में मछलियां पाली जाती है । यानि खाने की सबसे सुलभ और प्रसिद्ध चीज अपने घर में ।

यह भी पढ़ें :चलिए घूमते हैं मेवाड़ का ताजमहल, राजस्थान की धरोहर में शुमार

इसके बाद डायमंड हार्बर से फेरी या नाव पकडकर सागर द्धीप पहुंचना होता है जो कि करीब दो लाख की आबादी वाला द्धीप है और वैसे तो साल भर सूना सा ही रहता है पर मकर संक्राति आते ही ये दूधिया रोशनी से जगमगा उठता है इस अवसर पर लगने वाला मेला अदभुत होता है ।

gangasagar1

देश के कोने कोने से आये साधु सन्यासी और श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और दुकाने सज जाती हैं । इस सागर तीर्थ का काफी पुराना महत्व है । कुछ लोकोक्तियो के अनुसार यहां का मंदिर ईसवी सन 437 से स्थापित है । 1683 में जेम्स नामक लेखक ने अपनी किताब में यहां के मंदिर का जिक्र किया है । प्राचीन मंदिर के बारे में ये भी कहा जाता है कि कई बार समुद्र में समा गये । 1973 में वर्तमान मंदिर का निर्माण समुद्र से एक किमी0 दूर कराया गया ।

यह भी पढ़ें :पवित्रता और प्राकृतिक सुंदरता का अनोखा संगम है ‘हरिद्वार’

पहले कच्चा बना ये मंदिर अब पक्का हो गया है । मंदिर में लक्ष्मी , घोडे को पकडे राजा इंद्र और कपिलमुनि की मूर्तियां  है । यहां अब पास में ही साधु संतो और तीर्थ यात्रियेा के लिये धर्मशाला भी बनी हुई है । इस द्धीप के एक छोर पर बंगाल की खाडी है तो दूसरा छोर बांग्लादेश है । पुराने जमाने में इस जगह पर पहुंचने का रास्ता इतना कष्टसाध्य और दुर्गम था कि यहां तक पहुंचने में कई कई दिन लग जाते थे ।

साथ में नाव से जाने के लिये कोई मछुआरे ही तैयार होते थे और उसके बाद 32 किमी0 लंबे इस द्धीप को पार करने में कई जोखिम थे जैसे जंगली जानवर और कोई यातायात की सुविधा और रूकने की कोई सुविधा ना होना । ना कोई खाने पीने का इंतजाम इसलिये कई यात्री इनमें से किसी भी कारण से अक्सर जान गंवा दिया करते थे शायद इसीलिये भी कहा जाता हो कि सारे तीरथ बार बार और गंगासागर एक बार ।

कैसे पहुंचे- गंगा सागर पश्चिम बंगाल में कोलकाता के दक्षिण में 135 किमी दूर स्थित है। कोलकाता से 57 किमी की दूरी पर दक्षिण में डायमंड हार्बर स्टेशन है यहाँ से पानी के जहाज, स्टीमर और नावें गंगासागर तक लोगों को पहुंचा देती हैं। हावड़ा से यह यात्रा 200 किमी की है जिसमें 7 घंटे का समय लगता है।

अब तो यहां आने का रास्ता और सुविधाये इतनी बेहतर हो चुकी हैं कि कोलकाता से सुबह से शाम तक आना जाना हो सकता है । यहां इस द्धीप पर गांवो मे विकास की बहार आ गर्ई है । सरकारी फेरी जो चलती है वो इतनी बडी है कि एक बार में 1500 आदमी और कई गाडियो को एक ही बार में ले जा सकती है और इससे इस द्धीप पर गाडियो की संख्या काफी हो गयी है जिससे 32 किमी0 लम्बे और नाक की सीध के रास्ते को पार करने में समुद्र से उतरते ही गाड़ी में बैठकर कुल एक घंटे का समय लगता है, और हम पहुँच जाते हैं गंगा सागर के तट पर।

LIVE TV