ओमप्रकाश राजभर ने कहा,हम किसी भी पार्टी से गठबंधन को तैयार हमारे मुद्दे हैं साफ

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले सभी दलों के नेताओं ने चुनाव के लिए कमर कस ली हैं। वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम आने वाले चुनाव के लिए किसी भी पार्टी से गठबंधन कर सकते हैं।

हमारे मुद्दों के साथ कोई पार्टी हमसे गठबंधन करना चाहती हैं तो हम गठबंधन करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी से गठबंधन को हम इंकार नहीं कर सकते। यदि भारतीय जनता पार्टी गठबंधन करना चाहती हैं तो हम तैयार हैं। लेकिन हमारे मुद्दें साफ हैं। हम पूरे प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी, मुफ्त शिक्षा, न्याय समिति रिर्पोट की सिफारिश को लागू करने के लिए सघंर्ष कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी इसका सर्पोट करती हैं तो हम उनके साथ हैं आगे कहा कि राजनिति में संभावना बनी रहती हैं।

इस दौरान उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को हम मऊ में एक बड़ी पंचायत करने जा रहे हैं। इस दौरान यूपी के विधानसभा के चुनाव के लिए सुभासपा के गठबंधन का एलान करेंगे। बता दें कि 27 अक्टूबर को सुभासपा की 19वीं स्थापना दिवस हैं जिस दौरान वह मऊ में रैली करेंगे। इस रैली में वह वंचित, पिछड़ा, अल्पसंयख्य को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे मुद्दें साफ हैं। हम इस विधानसभा के चुनाव में पूर्ण शराब, मुफ्त शिक्षा के मुद्दें को लेकर आए हैं और यदि कोई पार्टी हमसे गठबंधन करना चाहती हैं तो हम तैयार हैं। वहीं उन्होंने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर हमारी पार्टी किसके साथ गठबंधन करने जा रही हैं इसकी घोषणा हम उसी दिन करेंगे।

LIVE TV