इन लोगों के लिए बेहद नुकसानदायक है जैतून का तेल, कभी न करें इस्तेंमाल

जैतून का तेलनई दिल्ली। जैतुन का तेल काफी लाभदायक होता है। इसका इस्तेमाल करने से शरीर के कई रोग दूर हो जाते हैं। लेकिन कई गुणों से भरपूर जैतून तेल के नुकसान के बारें में शायद ही आप जानते हो।

जी हां, जिस तरह हर चीज का नुकसान और फायदो दोनों होता है ठीक उसी तरह जैतून का तेल भी कई रोगों में बेहद नुकसानदायक साबित हुआ है। तो चलिए जानते हैं उन बीमारियों के बारे में जिसमें जैतून के तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

एलर्जी की समस्या

अगर आप भी एलर्जी से ग्रस्त रहते हैं तो आपको जैतून के तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इसका इस्तेमाल करने से आपकी समस्या और भी ज्यादा बड़ सकती है।

त्वचा पर रैशेज

जैतून का तेल इस्तेमाल करने से भले ही चेहरे पर चमक आए लेकिन सिबल के अतिरिक्त स्त्राव के कारण ऑयली स्किन वाले का इसका इस्तेमाल चेहरे पर करने से बचना चाहिए। क्योंकि ऑयली स्किन वाले जब इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं और जब बाद में वो इसे लगाना छोड़ देते हैं तो उनकी त्वचा पर खुचली और लाल निशान जैसी समस्या उतपन्न होने लगती है।

मुंहासों की समस्या

जैतून के तेल का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर मुंहासें भी हो सकते हैं। यह भारी होने के कारण त्वचा पर आसानी से अवशोषित नहीं हो पाता। जिसके कारण त्वचा के उपर इसकी भारी परत इकठ्ठी हो जाती है। चेहरे पर इसे लगाने से चेहरे पर धुल मिट्टी जमा हो जाती है। जिसके कारण आपके चेहरे पर कील मुंहासे हो जाते हैं।

ब्लैक हेड्स की समस्या

जैतुन का तेल आपके चेहरे पर ब्लैक हैड्स की समस्या को बड़ा सकता है। क्योंकि चेहरे पर तेल लगाने से त्वचा में रोम छिद्रों में मिट्टी जमा होने लगती है। जिसके कारण कोशिकाएं भी मृत हो जाती है।

ड्राई स्किन पर नुकसान

जैतून तेल के नुकसान में एक नुकसान यह है कि यह केवल ऑयली स्किन पर ही नहीं, बल्कि ड्राई स्किन को भी नुकसान पहुंचता है। इसमें ऑयली एसिड की मौजूदगी ड्राई स्किन के प्राकृतिक मॉइश्चराइज को खत्म कर देता है।

छोटे बच्चे के लिए हानिकारक

यदि आप जैतून के तेल का इस्तेमाल छोटे बच्चे पर करते हो तो यह उसके लिए हानिकारक सिद्द हो सकता है। क्योंकि आपको इस बारे में नहीं पता की उसे एलर्जी है या नहीं। इसलिए कभी भी बच्चों की मसाज जैतून के तेल के साथ नहीं करनी चाहिए।

LIVE TV