लखनऊ में आज से शुरू होने जा रही हैं Obey Cabs

ओबे कैब्स (Obey Cabs) ने शनिवार को यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में अपनी सेवाएं शुरू करने का एलान कर दिया है । कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसके पास लगभग आठ शहरों में लोगों के लिए 35,000 कैब सेवा उपलब्ध है। कंपनी का लक्ष्य है कि 2022 तक पूरे देश में अपनी सेवाएं देगा ।

कोलकाता, गुवाहाटी, जोरहाट, बुलंदशहर, बिलासपुर, कोरबा और धुबरी में पहले से ही ओबे कैब्स संचालित हैं। आज से लखनऊ की सड़कों पर ये कैब्स दौड़ती दिखेंगी। ओबे कैब्स नवंबर में गुजरात के पांच शहरों वहीं अहमदाबाद, गांधीनगर, राजकोट, सूरत और वडोदरा में भी जल्द ही सेवाएं शुरू होंगी।कुमार ने कहा कि कंपनी की स्थापना ग्राहकों के लिए अधिभार को कम करते हुए टैक्सी ड्राइवरों को बेहतर वित्तीय और आय के अवसर प्रदान करने के दृष्टिकोण के साथ की गई थी। उन्होंने कहा कि ओबे कैब्स ने स्टार्ट-अप इंडिया योजना के तहत भारत की दूसरी सबसे बड़ी टैक्सी एग्रीगेटर कंपनी के रूप में तेजी से अपना स्थान हासिल कर लिया है।

LIVE TV