NRC लागू करने की फिलहाल कोई योजना नहीं, CAA किया जाएगा लागू: कैलाश विजयवर्गीय

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जारी हैं इस बीच विपक्ष लगातार हमलावर होता दिखाई दे रहा है। इसती बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्ष के तमाम दावों को खारिज करते हुए नया दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर बंगाल की जनता का प्यार भाजपा को मिलता है तो राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लागू करेगी जिससे लोगों की नागरिकता के अधिकार छिन जाएंगे। हालाकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी ऐसी कोई योजना नहीं बनाई गयी है। लेकिन इसी के साथ उन्होंने इस बात की भी आशंका जताई की पार्टी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू कर कर सकत है।

इसी के साथ भाजपा राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, “हम चुनावों के बाद सीएए लागू करने को लेकर उत्साहित हैं, जैसा कि हमने अपने चुनाव घोषणापत्र में वादा किया है। यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मुद्दा है क्योंकि हम उत्पीड़न का शिकार शरणार्थियों को नागरिकता देना चाहते हैं। अगर हम चुनाव जीतते हैं तो हमारी एनआरसी प्रक्रिया चलाने की कोई योजना नहीं है।” बता दें कि बंगाल में चुनाव के बीच राजनीतिक पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। अब देखना यह होगा कि किसको सफलता मिलेगी और किसे चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ेगा।

LIVE TV