अब टिकट व्हाट्सएप पर होगा उपलब्ध, जानें कैस ?

दिलीप कुमार

मेट्रो यात्रियों के लिए खुशख़बरी है। मुंबई मेट्रो ने ई-टिकटिंग की सुविधा व्हाट्सएप पर भी दे दी है। किसी भी मेट्रो रेल की यह अपने आप में इस तरह की पहली सुविधा है।

मुंबई मेट्रो के दावे के मुताबिक मुंबई मेट्रो वन वॉट्सएप पर ई-टिकट की पेशकश करने वाला दुनिया का पहला एमआरटीएस है।
व्हाट्सएप से मेट्रो टिकट की बुकिंग का मकसद लंबी लाइन से लोगों को छुटकारा दिलाने का है। व्हाट्सएप आधारित मेट्रो टिकट की शुरुआत अभी फिर हाल Metro 1 यानी घाटकोपर-अंधेरी वर्सोवा के लिए हुई है।

अगर आप इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने सेलफोन में इस नंबर 9670008889 सेव करना होगा। तदउपरांत इस नंबर पर व्हाट्सएप एप से Hi लिखकर भेजना होगा।

व्हाट्सएप नंबर के लिए कई स्टेशन पर क्यूआर कोड भी लगाए गए हैं। कोड को स्कैन करने या इस नंबर पर मैसेज भेजने के बाद आपसे ऑरिजिन और डेस्टिनेशन दोनों स्टेशन के बारे में पूछा जाएगा।

इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट के जरिए आपके टिकट की बुकिंग होगी और व्हाट्सएप पर ही टिकट आ जाएगा। उसके बाद व्हाट्सएप के टिकट को मेट्रो के गेट पर स्कैन करना होगा।

LIVE TV