अब इनके हाथ होगी वियतनाम की कमान, जानें कौन हैं ये शख्स

हनोई। वियतनाम कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति (सीपीवीसीसी) के महासचिव गुयेन फू ट्रोंग को मंगलवार को देश का राष्ट्रपति चुना गया।रिपोर्ट के अनुसार, ट्रोंग को वियतनाम की 14वीं नेशनल असेंबली के छठे सत्र में चुना गया।

महासचिव गुयेन फू ट्रोंग

वह वर्ष 1997 से सीपीवीसीसी के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य रहे हैं और उन्होंने 2006 से 2011 तक नेशनल असेंबली के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है।

शी जिनपिंग ने विश्व के सबसे लंबे समुद्री पुल का किया उद्घाटन, जानेें किन मायनों में है खास

ट्रोंग वर्ष 2011 में सीपीवीसीसी के महासचिव बने और फिर 2016 में वह फिर से इस पद पर नियुक्त किए गए।

23 सितंबर को वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग के निधन के बाद उप राष्ट्रपति दांग थी गोक थिन्ह कार्यवाहक राष्ट्रपति बने थे।

LIVE TV