अब ऐसे पता चलेगा किस ने लिया आपकी फोटो का स्क्रीनशॉट

नई दिल्ली। फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स की सिक्योरिटी को देखते हुए अपने एप में एक नया फीचर एड किया है। इस नए एप के जरिए अब आपको आसानी से पता लग जाएगा कि किसने आपकी स्टोरी का स्क्रीनशॉट लिया है।

स्क्रीनशॉट

जैसे ही कोई आपकी स्टोरी का स्क्रीनशॉट लेता है वैसे ही आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा जिसके जरिए आप उसका नाम जान सकते हैं।

इसी के साथ इंस्टाग्राम एक और खास फीचर जोड़ने की तैयारी में है। फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम में जल्द ही टेक्स्ट में स्टोरी बनाने का फीचर भी जोड़ा जा सकता है। इससे पहले इस तरह स्टोरी में टेक्स्ट का फीचर व्हॉट्सऐप में भी जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें-माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया दुनिया का सबसे शक्तिशाली गेमिंग कंसोल

इंस्टाग्राम का टेक्स्ट फीचर व्हॉट्सऐप से ही मिलता जुलता होगा। कंपनी इस नए फीचर को स्टोरी कैमरा के नीचे टेक्स्ट के लिए एक नए आइकॉन के रूप में जोड़ सकती है। इस नए फीचर में टेक्स्ट स्टोरी एड करने के लिए यूज़र्स अलग-अलग फॉन्ट और बैकग्राउंड ऑप्शन चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें-गूगल ने दी यूज़र्स को खुशखबरी, प्ले स्टोर पर बिना शुल्क के लांच किया ऑडियोबुक्स

इसके साथ ही यूज़र्स अपनी सुविधा के अनुसार, गैलरी में मौजूद किसी इमेज को टेक्स्ट का बैकग्राउंड भी बना सकते हैं। इंस्टाग्राम के ओर्जिनल फ़िल्टर यूज़र्स को ऊपर की तरफ देखने को मिलेंगे।

LIVE TV