‘कोई एंट्री पोल या एक्जिट पोल नहीं’ मुझे विश्वास है भाजपा बनाएगी सरकार-ज्योतिरादित्य सिंधिया

कर्नाटक चुनाव से आए रुझानों में कांग्रेस को भारी बढ़त मिलती दिख रही है, रुझानों में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है। भाजपा के गिरते ग्राफ पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान देते हुए कहा की ‘एक्जिट या एंट्री’ पोल पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय लोगों के फैसले का इंतजार करना चाहिए और विश्वास जताया कि कर्नाटक में भाजपा सरकार बनाएगी।

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव हुए थे और वोटों की गिनती 13 मई को होगी। सिंधिया शहर में आदर्श गौशाला में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा स्थापित किए जा रहे कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) संयंत्र की आधारशिला रखने के लिए यहां पहुंचे। दक्षिणी राज्य में चुनाव के नतीजों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘कोई एंट्री पोल या एक्जिट पोल नहीं जनता सर्वेक्षण देखें और सार्वजनिक सर्वेक्षण के आधार पर मुझे विश्वास है कि भाजपा कर्नाटक में सरकार बनाएगी।’

केंद्रीय मंत्री ने आधारशिला रखने के बाद अपने भाषण में कहा कि इस संयंत्र की स्थापना से गौशाला आत्मनिर्भर बनेगी और आधुनिकता की मिसाल बनेगी। सिंधिया ने गौ आश्रय के लिए अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से दो करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की । कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वर्चुअली हिस्सा लिया।

LIVE TV