NMDC की 10 फीसदी हिस्सेदारी सरकार बेचेगी

National-Mineral-Development-Corporation_571b0c95a65aeएजेंसी/ राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की 10 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री को लेकर सरकार ने मर्चेंट बैंकरों से बोली आमंत्रित की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके चलते सरकारी खजाने में 3,900 करोड़ रुपये जमा हो सकते है. इसके अंतर्गत ही यह बात भी सामने आई है कि सरकार भारत के सबसे बड़े लौह-अयस्क उत्पादक की हिस्सेदारी को बेचने के उद्देश्य से प्रबंधन के लिए चार मर्चेंट बैंकरों का चुनाव करने वाली है.

इससे जुडी हुई एक जानकारी में ही यह भी बता दे कि निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग ने मर्चेंट बैंकरों के लिए बोली की अंतिम को तारीख 16 मई तय की है. बताया जा रहा है कि फ़िलहाल 100.20 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 39.64 करोड़ शेयरों की बिक्री से सरकारी खजाने में करीब 3,900 करोड़ रुपये जमा होना है.

जानकारी में ही यह भी बता दे कि सार्वजनिक उपक्रम में सरकार की 80 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा ही यह भी सुनने में आया है कि एनएमडीसी के कर्मचारियों को पेशकश मूल्य के 5 फीसदी रियायत के आधार पर शेयरों का आवंटन किया जाना है. इसके तहत ही कर्मचारी यहाँ दो लाख रुपये तक के शेयर के लिए आवेदन भी कर सकते हैं.

LIVE TV