बजट 2018 : नीतीश ने जताया भरोसा, कहा- होगा देश के गरीबों को फायदा

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार ने गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए आम बजट की सराहना करते हुए फसलों के ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ (एमएसपी) को बढ़ाकर उत्पादन लागत का 1।5 गुना करने के प्रस्ताव का स्वागत किया।

नीतीश

उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली को ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’ की घोषणा करने पर भी बधाई दी, जिसके तहत देश के गरीब और कमजोर वर्ग के 10 करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपये का वार्षिक हेल्थ कवर मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- हैदराबाद : दलित प्रोफेसर को अपशब्द कहने पर निष्कासित हुआ एबीवीपी नेता

नीतीश ने कहा, “इस महान पहल के तहत 10 करोड़ परिवारों यानि कम से कम 50 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का कवर मिलेगा।”

कुमार ने कहा कि इस बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने इस बजट को अच्छा और संतुलित बजट बताया।

यह भी पढ़ें:-‘बजट से निराश हूं, केंद्र सरकार ने किया सौतेला व्यवहार’

बता दें नितीश कुमार आज पटना में खादी महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे थे और वहां उन्होंने कहा कि मैं बजट भाषण छोड़कर यहां आया हूं, बजट भाषण सुनने की वजह से आने में विलंब हुआ। उन्होंने कहा कि खादी से उनका गहरा लगाव था। उन्होंने कहा कि उनके पिता जब भी खादी पहनते थे तो बहुत अच्छा लगता था।

LIVE TV