इस कैमरे का ज़ूम जमीन से दिखाएगा चाँद की हर हरकत

Nikon Coolpix P900फोटो खींचने का शौक फोटोग्राफी के शौकीनों पर पागलपन की हद तक सवार होता है। इसके लिए अपनी पिक्स को अलग लुक और बेहतर क्वालिटी देने के लिए लोग 50 हजार तक की कीमत वाले डीएसएलआर को खरीदने के लिए लालायित रहते हैं। लेकिन अब टेक्नोलॉजी की खोज उनके लिए एक ऐसा कैमरा लेकर आया है, जिसकी कीमत इन महंगे कैमरों से न सिर्फ आधी से कम है बल्कि इसकी जूमिंग इतनी डीप और पावरफुल है कि आप इसे देखकर अपनी आँखों पर से भरोसा खो बैठेंगे। जी हाँ,  कैमरा बनाने वाली एक मशहूर कंपनी Nikon अपना नया मॉडल Nikon Coolpix P900 लेकर आई है।

Nikon Coolpix P900 सबसे बेहतरीन

इस कैमरे में 83x ऑप्टिकल ज़ूम है जो कि 2000mm ज़ूम रेंज के बराबर है। यह रेंज आपको अन्य किसी भी कैमरे में नहीं मिलेगी।

डीएसएलआर जैसे प्रोफेशनल कैमरे की ज़ूम रेंज भी 18mm से 55mm तक ही सीमित है। इसमें कैमरा शॉट को फाइनल ज़ूम तक ले जाने के लिए अलग से लेंस अटैच करने पड़ते हैं।

जबकि Nikon Coolpix P900 के लेंस इसी में लेंथ के हिसाब से रोटेट कर के एडजस्ट किये जा सकते हैं। फुल जूमिंग रेंज तक ले जाने पर यह कैमरा 133x यानी 4000mm रेंज तक क्लिक हासिल कर सकता है।

इसकी जूमिंग रेंज के हिसाब से यह फुल ज़ूम पाने के लिए लेंस रॉड लेंथ एक्‍स्‍पेंड करेगा लेकिन इतनी नहीं जितनी आप सोच रहे हैं।

इस कैमरे के फुल ज़ूम पर जो पिक्स का लुक आएगा उसके बारे में आप इमैजिन भी नहीं कर सकते।

इसके ज़ूम सिस्टम को Nikon ने डायनेमिक फाइन ज़ूम का नाम दिया है।

आप सोंचिये कि अगर यह कैमरा आपके पास आ जाये और आप एक क्लिक आकाश का लेना चाहें तो क्या नजारा आपको नजर आने वाला है।

इसको अगर शब्दों में बयान किया जाए तो इसकी तौहीन होगी। हमारे पास इस शानदार कैमरे से लिया गया चाँद का एक वीडियो है, जिसे देखने के बाद आप बाकी कैमरों के बारे में सोचना भूल ही जायेंगे।

वीडियो देखें :- 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=mfshAzV0FN4]

LIVE TV