दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले CEO बने निकेश अरोड़ा, एप्पल के सीईओ को पछाड़ा

नई दिल्लीः टेक्नोलॉजी की दुनिया में निकेश अरोड़ा जाना-पहचान है. निकेश किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं है. निकेश ने फेमस कंपनियों गूगल, सॉफ्टबैंक के साथ काम किया है. लेकिन अब निकेश ने अपनी लाइफ में एक और मुकाम हासिल कर लिया है.

निकेश अरोड़ा

दरअसल निकेश दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले सीईओ बन गए हैं. निकेश पालो अल्टो नेटवर्क के नए सीईओ बनाए गए हैं. पालो अल्टो साइबर सिक्योरिटी कंपनी है, जिसका मुख्लालय कैलिफोर्निया में स्थित है.

निकेश से पहले एप्पल के सीईओ टिम कुक टेक्नोलॉजी की दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले सीईओ थे. उनका सालाना पैकेज 119 मिलियन डॉलर का है.

निकेश के बारे में  

निकेश अरोड़ा का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था. निकेश के पिता इंडियन एयरफोर्स में ऑफिसर थे. निकेश की स्कूलिंग दिल्ली में एयरफोर्स स्कूल हुई. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन बीएचयू आईटी से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में 1989 में किया था. ग्रेजुएशन के ठीक बाद विप्रो में नौकरी शुरू की, लेकिन जल्द ही छोड़ दी. नौकरी छोड़ने के बाद निकेश आगे की पढ़ाई करने अमेरिका चले गए. निकेश ने बोस्टन की नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से एमबीए किया.

निकेश की सैलरी

निकेश की सालाना सैलरी 12.8 करोड़ डॉलर यानी कुल 857 करोड़ रुपए है. निकेश को सैलरी के रूप में 6.7 करोड़ रुपए मिलेंगे. साथ ही सालाना बोनस भी मिलेगा. इसके अलावा  कंपनी में 268 करोड़ रुपए के शेयर मिलेंगे. इस कंपनी के साथ जुड़ने के बाद निकेश की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं.

निकेश ने मार्क मिकलॉकलीन की जगह ली है. मार्क कंपनी के बोर्ड में वाइस चेयरमैन बने रहेंगे. कई लोगों के लिए यह फैसला हैरान करने वाला है. क्योंकि, निकेश के पास साइबर सिक्योरिटी का अनुभव नहीं है और यह निकेश की सबसे बड़ी चुनौती होगी कि वह कैसे कंपनी को आगे ले जाते हैं. निकेश के पास क्लाउड और डेटा डीलिंग का अनुभव है, जो उन्हें साइबर सिक्योरिटी क्षेत्र में मदद करेगा.

 

LIVE TV