अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अफेयर की खबरों को निक्की हेली ने बताया ‘घिनौना’

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी कई बातें उनके करीबी साझा कर चुके हैं। कुछ ऐसा ही लेखक माइकल वॉल्फ ने अपनी किताब में लिखा है। लेकिन वॉल्फ को ट्रंप के अफेयर के बारे में लिखना महंगा पड़ गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

दरअसल, लेखक माइकल वॉल्फ की बेस्ट सेलर किताब ‘फायर एण्ड फुरी’ में बताया गया कि ट्रंप का निक्की के साथ अफेयर था। इसपर यूएस एंबेडसर निक्की हेली भड़क गई। उन्होंने कहा इस तरह के किसी भी अफेयर से इनकार करते हुए कहा कि यह बहुत ही घिनौनी सोच है।

एक इंटरव्यू के दौरान हेली ने इस तरह की सभी अफवाहों को बकवास बताया जिसमें कहा गया था कि उनका ट्रंप के साथ किसी भी तरह का संबंध था। उन्होंने कहा कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है और ये बहुत घिनौनी बात है।

यह भी पढ़ें:- गोलीबारी की घटना बाद फिर खुला केंटकी हाईस्कूल

बता दें वॉल्फ ने अपनी किताब में लिखा है कि निक्की हेली ट्रंप प्रशासन में सबसे हाई प्रोफाइल महिला हैं जोकि खुद को राष्ट्रपति के उत्तराधिकारी के तौर पर पेश कर रही थीं।

हेली ने वॉल्फ की किताब में लिखी उन बातों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गय़ा है कि वह ट्रंप के साथ उनके प्रेसीडेंशियल प्लेन में समय बिताती थीं। उन्होंने कहा, ‘वह जब भी ट्रंप के साथ प्लेन में होती हैं तो वहां बहुत सारे लोग पहले से मौजूद होते हैं’।

हेली ने कहा कि अगर आप पूरी मेहनत से काम करते हैं तो आपको आगे बढ़ने का मौका मिलता है, तरक्की के लिए केवल महिला होना ही जरूरी नहीं है। ये सभी बातें निराधार हैं।

यह भी पढ़ें:- एम्स्टर्डम में गोलीबारी आतंकी घटना नहीं : रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि किताब में मुझ पर आरोप लगाया गया कि वो ट्रंप के साथ अपने राजनीतिक करियर के बारे में बात करती थीं जबकि मैंने कभी भी इस मुद्दे पर ट्रंप से बात नहीं की और न ही उनके साथ कभी अकेली नहीं रहीं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV