जम्मू-कश्मीर : NIA की टेरर फंडिग केस में बड़ी कार्रवाई, 40 से ज्यादा ठिकानों पर हुई छापेमारी

जम्मू कश्मीर में NIA ने टेरर फंडिग केस में बड़ी कार्रवाई की है। यह छापेमारी 40 से ज्यादा ठिकानों पर चल रही है। बताया जा रहा है कि यह NIA की टेरर फंडिग केस में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनआईए ने प्रतिबंधित जमात ए इस्लामी के ठिकानों पर यह छापे मारे हैं। सीआरपीएफ के साथ 40 से ज्यादा ठिकानों पर एनआईए की टेरर फंडिग मामले में यह कार्रवाई जारी है। इसमें जेईआई के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल है। नौगाम में फलाह-ए-आम ट्रस्ट पर भी छापेमारी की बात कही जा रही है।

ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने 2019 में जमात एक इस्लामी संगठन पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन इसके बाद भी जम्मू कश्मीर में संगठन की गतिविधियां चल रही थीं। छापों के दौरान आरोपी की गिरफ्तारी के साथ डिजिटल उपकरण, मोबाईल, हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, लैपटॉप, गोलियों के खोखे, पथराव के दौरान पहचान छिपाने के लिए इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक फेस मास्क आदि चीजें बरामद की हैं।

यह भी पढ़ें… नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड तो जशन में डूबा देश, PM मोदी से लेकर अक्षय कुमार तक, सबने दी बधाई

LIVE TV