निया शर्मा ने भाई की शादी में जमकर किया डांस, शेयर की शादी की तस्वीरें
(कोमल)
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) के घर इन दिनों खुशी का महौल है। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस के भाई विनय शर्मा (Vinay Sharma) की शादी हुई है, जिसकी तस्वीरें खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जहां निया के भाई विनय शर्मा (Nia Sharma) की शादी दिल्ली में हुई है।

बताया जा रहा है कि, भाई की शादी की में खुद निया शर्मा ने खूब धमाल मचाया। वहीं अब निया (Nia Sharma) ने भाई की हल्दी-मेहंदी से लेकर वरमाला तक की फोटोज शेयर की हैं। और भाई की शादी में निया शर्मा ने व्हाइट गाउन पहना था। जो निया पर खुब फब रहा था | एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) के साटन के बने गाउन के ऊपर कढ़ाई की हुई नेट लगी थी, जिसे एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ कैरी किया था।

एक्ट्रेस ने अपने भाई की बारात में जमकर डांस किया। और ढोल की थाप पर डांस करते हुए की निया की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। फोटोज में निया शर्मा के साथ उनके भाई के क्लोज बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। शादी के दौरान मंडप में धार्मिक रस्में निभाते निया शर्मा के भाई विनय। बता दें कि यह शादी बेहद प्राइवेट रही और इसमें बेहद करीबी लोगों को ही बुलाया गया था। और निया शर्मा के भाई विनय ने अपनी दोस्त महक संग सात फेरे लिए हैं। आपको बताते की विनय, दिल्ली में स्थित एक एमएनसी कंपनी में काम करते हैं। निया शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें अब तक कई टीवी शोज जैसे ‘एक हजारो में मेरी बहना है’, ‘इश्क में मरजावां’, ‘जमाई राजा’, ‘नागिन 4’ आद में देखा जा चुका है। निया शर्मा और रवि दुबे की वेब सीरीज ‘जमाई 2.0’ कुछ समय पहले रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज में दोनों के बीच कई हॉट सीन्स भी दर्शकों को देखने को मिले थे जो काफी चर्चा में भी रहे थे। इसके साथ ही रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ और विक्रम भट्ट की वेब सीरीज Twisted में भी निया नजर आई थीं।