#NIA मामला: बसपा ने उत्तर प्रदेश सरकार पर कड़ा हमला बोला

downloadरामपुर -बिजनौर में डीएसपी तंजील अहमद की हत्या के मामले में बसपा ने उत्तर प्रदेश सरकार पर कड़ा हमला बोला है। 

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज रामपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में सीओ जियाउल हक की हत्या के समय सैफई में माधुरी दीक्षित और सलमान खान का डॉस हुआ था और आज तंजील अहमद की हत्या के दौरान लखनऊ में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों ने क्रिकेट मैच के बीच मैदान में शराब उड़ाकर जश्न मना रहे थे। नसीमुद्दीन ने कहा कि किसी ने तंजील अहमद की हत्या पर दो मिनट का मौन तक नहीं रखा। उन्होने कहा प्रदेश सरकार पूरी तरह से उदासीन और लापरवाह और पूरी तरह से फेल है।    

नसीमुद्दीन ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी दलितों का हितैषी बनने की नाटकबाजी कर रहे है। अगर मोदी दलितों के इतने हितैषी है तो पिछले ढाई साल से लोकसभा में लटका प्रमोशन में रिजर्वेशन बिल को पारित कराये तब जाकर दलित हित की बात करें।

पत्रकार वार्ता के बाद नसीमुद्दीन ने रामपुर के शाहाबाद में  ही आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा और सपा दोनों मिलकर प्रदेश में 2017 के चुनाव से पहले बड़ा साम्प्रदायिक दंगा कराने की तैयारी में है। उन्होने कहा कि मायावती शासनकाल में एक भी साम्प्रदायिक दंगा नहीं हुआ और सपा ने पिछले चार साल में भाजपा के साथ मिलकर तीन सौ से भी अधिक दंगे करा दिये।

LIVE TV