ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आया नया मोड़, SC में कल होगी सुनवाई

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर सोमवार यानी आज मस्जिद में सर्वे समाप्त हो गया वहीं दूसरी ओर मस्जिद कमेटी की ओर से सर्वे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका की सुनवाई मंगलवार को होगी। इस मामले की सुनवाई जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेंच करेगी।

याचिकाकर्ता अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने ज्ञानवापी मस्जिद में हो रहे सर्वे पर रोक लगाने की अपील की है। उन्होंने अपनी दाखिल याचिका में कहा है कि 1991 में दाखिल किए गए ऑरिजिनल सूट पर इलाहाबाद हाईकोर्ट पहले ही रोक लगा चुका है।

उसके बावजूद भी उस मामले को बाईपास करने के लिए 2021 में दूसरी याचिका दाखिल की गई। इस मामले में दोनों याचिका प्लेसेज ऑफ वारशिप एक्ट 1991 के खिलाफ है।

आपको बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिनों से चल रहा सर्वे समाप्त हो चुका है और 17 मई को सर्वे रिपोर्ट वाराणसी की सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट में पेश की जाएगी।

वहीं काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मामले में विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेन्द्र सिंह विसेन दोपहर 2 बजे से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित करेंगे।

LIVE TV