इन हाईकोर्ट्स को मिलेंगे नए चीफ जस्टिस, कॉलेजियम ने बताए नाम

चीफ जस्टिसनई दिल्ली। देश के 10 हाईकोर्ट्स को बहुत जल्द ने चीफ जस्टिस मिलने जा रहे हैं। इन 10 हाईकोर्ट्स में दिल्ली, कलकत्ता, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय और तेलंगाना-आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट का नाम है। 10 जनवरी को कॉलेजियम ने उच्च न्यायालयों के लिए नए मुख्य न्यायाधीश के नामों का सुझाव दिया है।

यह भी पढ़ें : कासगंज हिंसा: तिरंगा यात्रा में मारे गए चंदन के पिता को मिली धमकी

बता दें कि सरकार और कॉलेजियम के बीच तालमेल सही न होने की वजह से लंबे समय से इन सभी हाईकोर्ट्स में चीफ जस्टिस के पद खाली हैं। साथ ही कॉलेजियम द्वारा नाम के सुझाव के दो दिन बाद ही सुप्रीम कोर्ट के चार सीनियर जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की कार्यशैली पर असंतोष जाहिर किया था। इस वजह से इन पदों पर न्युक्ति नहीं की जा सकी है। कॉलेजियम में CJI समेत सुप्रीम कोर्ट के पांच सबसे सीनियर जज शामिल होते हैं।

यह भी पढ़ें : भारत, पाकिस्तान में बच्चियों का यौन उत्पीड़न दर्दनाक : संयुक्त राष्ट्र

इन नामों पर लगेगी मुहर!

  1. कलकत्ता हाईकोर्ट के जज अनिरुद्ध बोस का नाम दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर सुझाया गया है।
  2. कलकत्ता हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज ज्योतिर्मय भट्टाचार्य को प्रमोट कर यहां के मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की गई है।
  3. मेघालय HC के चीफ जस्टिस दिनेश माहेश्वरी को कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में ट्रांसफर करने का सुझाव।
  4. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज सूर्य कांत की नियुक्ति हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर करने की अनुशंसा की गई है।
  5. त्रिपुरा हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस के 28 फरवरी को रिटायर होने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट के जज उनकी जगह लेंगे।
  6. गुवाहाटी हाईकोर्ट के जस्टिस ऋषिकेश रॉय को केरल हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की अनुशंसा की गई है।
  7. इलाहाबाद HC के सबसे वरिष्ठ जज तरुण अग्रवाल होंगे मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस।
  8. छत्तीसगढ़ HC को मुख्य न्यायाधीश टीबी राधाकृष्णन का तेलंगाना-आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के तौर पर स्थानांतरित किया गया है।
  9. पटना हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज अजय कुमार त्रिपाठी होंगे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस।
  10. कॉलेजियम ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की सबसे वरिष्ठ जज अभिलाषा कुमारी का नाम मणिपुर हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश के पद के लिए सुझाया है।
  11. केरल हाईकोर्ट के प्रभारी मुख्य न्यायाधीश एंटोनी डॉमिनिक को पदोन्नत कर चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की गई है।
LIVE TV