अलवर में नीट छात्रा से गैंगरेप: 10 दिन बाद भी आरोपी फरार, ABVP और छात्रों ने किया सड़क पर प्रदर्शन

अलवर शहर एक बार फिर शर्मनाक और क्रूर घटना से स्तब्ध है। भिवाड़ी की एक NEET छात्रा को 22 अप्रैल को दिनदहाड़े ई-रिक्शा में अगवा कर चार युवकों ने गैंगरेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

आरोपियों ने पीड़िता को एक निजी अस्पताल के पास छोड़कर फरार हो गए और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। पीड़िता के पिता, जो भिवाड़ी में रहते हैं, ने 29 अप्रैल को अलवर के एनईबी थाने में शिकायत दर्ज की। शुरू में पुलिस ने मामले पर चुप्पी साधी, लेकिन बाद में एसएचओ दिनेश मीणा ने घटना की पुष्टि की और पूरी जानकारी साझा की। हालांकि, 10 दिन बीतने के बावजूद आरोपियों की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने निजी कोचिंग संस्थानों के साथ मिलकर मोती डूंगरी के राजीव गांधी पार्क के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने तख्तियां लेकर न्याय की गुहार लगाई। निजी कोचिंग संस्थानों ने इसे कानून-व्यवस्था और लोकतंत्र की विफलता करार देते हुए लोगों से सड़कों पर उतरकर आवाज उठाने की अपील की। ABVP की गौरी देवी कॉलेज इकाई अध्यक्ष अनुष्का चौधरी ने कहा कि पीड़िता का दर्द वही समझ सकती है, लेकिन आरोपियों का खुलेआम घूमना और भी शर्मनाक है।

प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार और अलवर विधायक संजय शर्मा पर आरोप लगाया कि वे केवल दफ्तरों में बैठकर राजनीति कर रहे हैं, जबकि जनता सड़कों पर न्याय मांग रही है। उन्होंने कहा कि बलात्कार जैसे मामलों में नेताओं की चुप्पी शर्मनाक है और वे गिरफ्तारी के लिए कोई दबाव नहीं बना रहे। आरएसएस प्रचारक गरिमा गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला तो महिलाएं आत्मरक्षा के लिए हथियार उठाने को मजबूर होंगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के बीच, यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी, तो महिलाओं को स्वयं शस्त्र उठाने पड़ेंगे।

LIVE TV