आईएएएफ कान्टिनेंटल कप के लिए नीरज, हिमा सहित चुने गए 7 भारतीय

नई दिल्ली। एशियाई एथलेटिक्स संघ (एएए) ने शनिवार को भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, महिला धावक हिमा दास सहित भारत के सात खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स संघ (आईएएएफ) के कानटिनेंटल कप के लिए एशिया पैसिफिक टीम में चुना है। यह टूर्नामेंट चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में आठ से नौ सिंतबर के बीच खेला जाएगा।

आईएएएफ कान्टिनेंटल कप

आईएएएफ की मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग में से चोपड़ा, मोहम्मद अनस (400 मीटर), जिनसन जॉनसन (800 मीटर) और अरपिंदर सिंह (तिहरी कूद) ने एएए की एशिया पैसिफिक टीम में पुरुष वर्ग में जगह बनाई है।

वहीं महिलाओं में हिमा, पी.यू. चित्रा (1500 मीटर), सुधा सिंह (3000 मीटर स्टीपलचेस) को जगह मिली हैं।

यह भी पढ़ेंः विपक्षी मोर्चे पर उमर अब्दुल्ला को भरोसा, कहा- 2019 चुनाव से पहले लेगा ‘बड़ा आकार’

भारतीय एथलेटिक्स संघ (एएफआई) को लिखे पत्र में एएए के सचिव मौरिसे. आर. निकोलस ने कहा, “चुने गए खिलाड़ियों का चयन आईएएएफ की रैंकिंग और हमारी संतुष्टि के बाद किया गया है।’

उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि आने वाले कुछ ही दिनों में रैंकिंग में बदलाव हो सकते हैं और अगर कुछ खिलाड़ी आपके देश के खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते देते हैं तो उनके स्थान पर किसी और को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। हमें उम्मीद है कि ऐसा न हो।”

चोपड़ा इस समय फिनलैंड में अभ्यास कर रहे हैं तो वहीं अनस और हिमा एशियाई खेलों की तैयारी में व्यस्त हैं। जिनसन और सुधा राष्ट्रीय शिविर में हैं और इस समय भूटान में अभ्यास कर रही हैं।

LIVE TV