पाकिस्तान में हाफिज की रिहाई से चढ़ा हिंदुस्तान का सियासी पारा, राहुल ने फोड़ा ट्विटर बम

पाकिस्तान में हाफिजनई दिल्ली| पाकिस्तान में हाफिज सईद की रिहाई होते ही हिन्दुस्तान का सियासी पारा चढ़ गया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्वीट बम फोड़ा है. राहुल ने डोनाल्ड ट्रंप और मोदी की दोस्ती को लेकर भी तंज कसा है.

पाकिस्तान में हाफिज की रिहाई पर राहुल का तंज

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है, ‘नरेंद्रभाई बात नहीं बनी, आतंक का मास्टरमाइंड आजाद, राष्ट्रपति ट्रंप ने लश्कर फंडिंग मामले में पाक सेना को क्लीन चिट दे दी, गले लगाने की नीति काम नहीं आई, जल्द ही और गले लगाने की जरूरत है.’

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को लेकर हुड्डा और खट्टर में छिड़ी जंग

बता दें कि, शुक्रवार को ही पाक अदालत के आदेश पर मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और जमात उद दावा सरगना हाफिज सईद रिहा हुआ है. जिसके बाद भारत समेत कई देश पाकिस्तान के इस दोहरे चरित्र का विरोध कर रहे हैं. अमेरिका ने भी पाक सरकार को हाफिज सईद को तुरंत गिरफ्तार करने की चेतावनी दी है.

समुद्र में ISRO संभालेगा मोर्चा, आतंकी तो क्या परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा

उधर, हाफिज ने रिहा होते ही अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाए थे. हाफिज ने कहा था कि भारत के कहने पर अमेरिका के दबाव में उसे हिरासत में लिया गया था.

LIVE TV