NDA को लगा करारा झटका, महाराष्ट्र के इस दल ने छोड़ा साथ

एनडीए नई दिल्ली। जहां एक तरफ देश की ज्यादातर राजनीतिक पार्टियां अपनी साख बनाने के लिए बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए में शामिल होने की कोशिश में है।  तो वहीं महाराष्ट्र में एक सहयोगी दल ने एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट) को छोड़ने का फैसला लिया है ।

पश्चिमी महाराष्ट्र के किसानों के बीच अच्छी साख रखने वाली पार्टी स्वाभिमानी शेतकारी संगठन ने एक ही झटके में एनडीए छोड़ने का फैसला लिया है। शेतकारी संगठन के सांसद राजू शेट्टी ने बकायदा सीएम देवेंद्र फड़नवीस को त्यागपत्र सौंप दिया।

इनका आरोप है कि केंद्र सरकार किसानों के हित में कदम नहीं उठा रही है ऐसे में सरकार में बने रहना उनके लिए किसी मतलब का नहीं था। नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट से समर्थन वापस लेने की घोषणा शेतकरी संगठन ने पिछले हफ्ते कर दी थी।

यह भी पढ़े- मिटेगी तानाशाह किम जोंग की सनक, चल दिया गया ट्रंप कार्ड

राजू शेट्टी ने कहा कि हम एनडीए छोड़ रहे हैं। पिछले तीन सालों में सरकार ने किसानों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। मिनिमम सेलिंग प्राइस (एमएसपी) का वादा किया गया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार पलट गई थी। किसानों को काफी मुश्किलें हो रही हैं।

किसानों द्वारा आत्महत्या करने की घटनाएं बढ़ रही हैं। यहां किसानों को केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। किसानों के लिए हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी, लेकिन अभी हम एनडीए से समर्थन वापस ले रहे हैं।

LIVE TV