NCC की छात्राओं ने विश्व मद्य निषेध दिवस के अवसर पर लोगों को किया जागरूक !

रिपोर्ट – दर्पण शर्मा

हापुड़ : देश को नशा मुक्त बनाने के लिए विश्व मद्य निषेध दिवस के अवसर पर हापुड़ में एनसीसी की छात्राओं ने एक रैली निकाल कर लोगों को नशा करने से रोकने का संदेश देने का प्रयास किया है |

और लोगो को नशे के दूर रहने के लिए जागरूक करने का काम किया है | छात्राओं की इस प्रयास से जनपदवासियो में भी जागरूकता बढ़ी है|

आज के दौर में यहां बहन-बेटियां शराब के नशे के कारण सुरक्षित दिखाई नहीं पड़ रही हैं | घरों में इस नशे के कारण लगातार मारपीट की घटनाएं भी बढ़ रही हैं |

 

चोरों ने दी पुलिस को खुली चुनौती, पुलिस वाले के घर को ही किया साफ़, उड़ाए 3 लाख ! 

 

छोटे-छोटे बच्चे इस नशे के आदि हो कर अपने भविष्य को खराब कर रहे हैं | इसी को देखते हुए एनसीसी की छात्राओं को देश को जागरूक करने के काम किया और रैली निकालकर लोगो में सन्देश देने का काम किया |

इतना ही नही देशवासी एकजुट होकर संकल्प ले कि वो कभी नशा नहीं करेंगे तो एक विकसित भारत का निर्माण अति शीघ्र संभव हो सकेगा |

 

LIVE TV