Navratri 2021: नवरात्रि से पहले ही कर लें ये कार्य, बरसेगी माता रानी की कृपा

शारदीय नवरात्रि 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। ये वो दिन होते हैं जब हम मां दुर्गा की उपासना कर उनके नै स्वरुपों की पूजा करते हैं। इस साल शारदीय नवरात्रि 8 दिनों की होगी। हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल शारदीय नवरात्रि में तृतीया और चतुर्थी तिथि एक साथ पड़ रही है। जिसक कारण नवरात्रि आठ दिनों का होगा जो 07 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर को संपन्न हो जाएगा। वहीं इससे पहले ऐसे कई कार्य हैं जो आपको नवरात्रि से पहले ही निपटाने होंगे। ताकी माता रानी पर आपकी कृपा बरसे…

Navratri 2021: How to keep fast during Shardiya Navratri? Here are some  diet tips for pregnant women - Information News

नवरात्रि से पहले कर लें ये कार्य:-

  • नवरात्रि शुरू होने से पहले ही आप अपने घर की साफ सफाई कर लें।
  • पूजा घर से लेकर घर के हर कोने को भी अच्छे से साफ कर ले।
  • पूजा से पहले घर के दरवाजों पर स्वास्तिक बनाए।
  • पूजन और कलश स्थापना की सारी सामग्री पूजन स्थल पर एक जगह एकत्रित कर लें।
  • अगर आप नौ दिन व्रत रखते हैं तो कुट्टू का आटा, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली आदि सामान पहले ही मंगवा कर रख लें।
  • अगर आप बाल कटवाने की सोच रहे हैं तो नवरात्रि शुरू होने से पहले ही कटवा लें।
  • नवरात्रि में नौ दिन दाढ़ी-मूंछ और बाल कटवाना शुभ नहीं माना जाता है।
  • नवरात्रि में नाखून काट लें ।
LIVE TV