इन मंत्रों से दूर होगा नौ ग्रहों का दोष, बदलेगा वक्त और सफलता चूमेगी कदम
चाहे विज्ञान हो या अध्यात्म नौ ग्रहों का उल्लेख किया है. सीधे तौर पर या अप्रत्यक्ष रुप से ग्रहों का हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में भी नौ ग्रहों का उल्लेख है. ये नौ ग्रह सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु हैं.
इन ग्रहों में से कोई एक ग्रह भी अशुभ स्थिति में हो तो दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं. लेकिन इसके प्रभाव से बचा जा सकता है. अशुभ ग्रह के बुरे असर को कम करने के लिए उस ग्रह के मंत्र का जाप करना चाहिए. 9 ग्रहों के अलग-अलग मंत्र बताए गए है. यदि इनका जाप किया जाए तो जीवन अच्छे से व्यतीत होगा.
मंत्र जप की सामान्य विधि
जिस ग्रह के लिए मंत्र जाप करना चाहते हैं, उस ग्रह की विधिवत पूजा करें. पूजा में सभी आवश्यक चीजें चढ़ाएं. पूजा में संबंधित ग्रह के मंत्र का जाप करें. मंत्र जाप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए. जाप के लिए रुद्राक्ष की माला का उपयोग करते हैं.
नौ ग्रहों के उपाय
सूर्य ग्रह- रोज सुबह जल्दी उठकर सूर्य को जल चढ़ाएं और गुड़ का दान करें.
मंत्र- ऊँ सूर्याय नमः
चंद्र ग्रह- शिवलिंग पर चांदी के बर्तन से जल रोज चढ़ाएं.
मंत्र- ऊँ सोमाय नमः
मंगल ग्रह- मसूर की दाल का दान करें. शिवलिंग पर लाल फूल चढ़ाएं.
मंत्र- ऊँ भौमाय नमः
बुध ग्रह– किसी किन्नर को हरी चूड़ियों का दान करें. गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं.
मंत्र- ऊँ बुधाय नमः
गुरु ग्रह- गुरुवार को शिवलिंग पर हल्दी की गांठ चढ़ाएं. बेसन लड्डू गरीबों को खिलाएं.
मंत्र- ऊँ बृहस्पतये नमः
शुक्र ग्रह- हर शुक्रवार लक्ष्मी इत्र चढ़ाएं. शिवजी को खीर का भोग लगाएं.
मंत्र- ऊँ शुक्राय नमः
शनि ग्रह- शनिवार को जूते-चप्पल का दान करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
मंत्र- ऊँ शनैश्चराय नमः
राहु-केतु- किसी गरीब को काले कंबल का दान करें.
मंत्र- ऊँ राहवे नमः