नरसिंह जयंती 2018: जीवन भर नहीं होगा किसी मुसीबत से सामना, अगर इस विधि से रखेंगे व्रत

भगवान विष्णु के पांचवें अवतार नरसिंह की आज जयंती है. इस जयंती को वैशाख कृष्ण चतुर्दशी को मनाया जाता है. आज के दिन व्रत और पूजा का विशेष फल मिलता है. साथ ही संतान की प्राप्ति भी होती है. सच्‍चे मन से भगवान नरसिंह की पूजा और व्रत करने से तमाम दुखों से मुक्‍ति मिलती है.

नरसिंह

शास्‍त्रों के अनुसार अगर आप इस दिन पूरी श्रद्धा और नियम से पूजा-पाठ और दान पुण्‍य करेंगे तो भगवान नरसिंह आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करेंगे.

शुभ मुहूर्त

सुबह: 11:00 से 01:37

शाम की पूजा का समय: 04:13 से 06:50

पूजा की अवधि: 2 घंटा 36 मिनट

व्रत रखने की विधि

इस दिन सूर्योदय से पहले उठें और स्‍नान कर के नित्‍य क्रिया कर लें.

फिर भगवान विष्णु जी के नरसिंह रूप की विधिवत धूप, दीपक, नेवैद्य और फूल आदि चढ़ा कर पूजा एवं अर्चना करें.

इस दौरान विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ जरूर करें.

सारा दिन उपवास रखें तथा जल का सेवन ना करें. जल का सेवन विशेष परिस्थिति में ही करना चाहिए.

शाम के समय भगवान नरसिंह को दूध, दही, गंगाजल, शहद और चीनी के साथ गाय का मक्‍खन या फिर घी आदि का अभिषेक करें.

फिर चरणामृत लेकर फलाहार का सेवन करें.

नरसिंह अवतार लेकर भगवान विष्णु ने हिरण्यकशिपु का वध किया था. यदि आप इस दिन व्रत रखना चाहते हैं तो आपको जमीन, तिल, सोना, गाय या फिर वस्त्रत आदि का दान करना चाहिए. व्रत रखते हुए क्रोध, लोभ, मोह, झूठ, कुसंगत और पाप जैसी बुराइयों को त्यागना होगा, यदि आप ऐसा करेंगे तो जीवन भर भगवान नरसिंह आपकी तमाम दुखों से रक्षा करेंगे.

LIVE TV