देश की रक्षा के लिए पंत ने सेना को सौपी अपनी बेटी, खुद सेना के सजाए स्टार

अफसरदेहरादून। उत्तराखंड में प्रदेश के वित्त मंत्री और पिथौरागढ़ के विधायक प्रकाश पंत की बेटी नमिता पंत जो सेना अफसर बन पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। शनिवार को भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल (जेएजी) बन गई हैं।

वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने पूरी निष्ठा के साथ अपनी बेटी को देश की सेवा के लिए भारत सेना को सौंप दिया है। यही नहीं उन्होंने अफसर बिटिया के कंधो पर खुद सेना के स्टार सजाए। यही नहीं वह सैन्य अफसर बेटी नमिता पंत को सैल्यूट किए बिना भी नहीं रह सके।

चेन्नई में आफीसर्स ट्रेनिंग अकादमी में हुई पासिंग आउट परेड के समय परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे। भारतीय सेना में नमिता के जेएजी बनने पर यहां खुशी का माहौल है। प्रकाश पंत का परिवार पिथौरागढ़ नगर के खड़कोट मोहल्ले में रहता है।

पासिंग आउट परेड में शामिल होने तथा इस गौरवशाली क्षण का साक्षी बनने के लिए खुद वित्त मंत्री प्रकाश पंत, उनकी पत्नी चंद्रा पंत, पिता मोहन चंद्र पंत, बड़े भाई कैलाश चंद्र पंत, छोटे भाई भूपेश पंत, बहू गीता पंत चेन्नई गए हुए हैं।

यह भी पढ़ें- देश के सभी फर्जी बाबाओं की आज खुलेगी पोल, अखाड़ा परिषद जारी करेगा लिस्ट

यह भी पढ़ें- मोदी और मदीना की तस्‍वीरें मोह लेंगी आपका दिल

LIVE TV