नग्न मानसिक दिव्यांग ने राह चलते महिला को जकड़ा, भीड़ ने कराया मुक्त
दोपहर के वक्त पैदल चलती महिला को नग्न मानसिक दिव्यांग ने अचानक अपनी बाहों में जकड़ लिया। इस घटना से महीला छटपटा कर चीखने लगी, जिसे सुनकर आस-पास के लोगों ने कड़े प्रयासों के बाद महिला को उस नग्न दिव्यांग से मुक्त कराया। फिरहाल मानसिक दिव्यांग पुलिस के हिरासत में है।
आपको बता दें कि पीड़ित महिला अपने घर से किसी काम से बाहर निकली थी। महिला मंडी चौकी पहुंची ही थी कि तभी सड़क पर नग्न अवस्था में घूम रहा एक मानसिक दिव्यांग उस पर झपट गया। इससे पहले महिला अपने बचाव में कुछ कर पाती कि दिव्यांग ने उसे मजबूती जकड़ लिया। महिला ने लाख जतन की लेकिन महिला अंतत: दिव्यांग की जकड़ से मुक्त नहीं हो सकी और चीखने लगी।
जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और किसी तरह से लोगों ने महिला को दिव्यांग से मुक्त कराया। दिव्यांग के द्वारा किए गए हरकत से मौजूद भीड़ उग्र हो गई लिहाजा उग्र भीड़ ने दिव्यांग को पीट दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मंडी पुलिस चौकी की पुलिस ने दिव्यांग को हिरासत में ले ली है।