Nainital Zoo के जानवरों को ठंड से बचाने के लिए दिया जाएगा मल्टी विटामिन, डाइट में बदलाव

नैनीताल चिडि़याघर (Nainital Zoo) में वन्य जीवों को ठंड से बचाने के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह से मीनू बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। सभी वन्य जीवों को सर्दी से बचाने के लिए उनके आहार में शहद व अंडे की मात्रा बढ़ा दी जाएगी। इसके साथ ही उनके आहार में विटामिन व मल्टी विटामिन भी घोलकर दी जाएंगी।

बेहतर पोषण के लिए वन्य जीवों के भोजन रूटीन में बदलाव किया जाएगा। चिडिय़ाघर के पशुचिकित्सक डॉ हिमांशु पांगती के अनुसार बंगाल टाइगर को रोजाना छह किलो भेंस का मांस दिया जाता है और  ठंड के आहार में गुड़, कच्चा अंडा, विटामिन, मल्टी विटामिन ए, डी, ई व एच वाले पदार्थ दिए जाते हैं। इसे सीरप के रूप में मिलाया जाता है। ठंड में खुराक में 50 ग्राम शहद को बढ़ाकर 75 ग्राम कर दिया जाता है।

हिमालयन भालू को विटामिन के साथ ही शहद की मात्रा बढ़ाकर दी जाती है और खीर, फल व रोटी भी दी जाती है। टाइगर व लैपर्ड के बाड़े में ब्लौअर भी लगाए जाते हैं। मारखोर, घुरड़ आदि को मिनरल्स सप्लीमेंट व चोकर दिया जाता है।

निदेशक चिडिय़ाघर व डीएफओ नैनीताल टीआर बीजू लाल के मुताबिक चिडिय़ाघर में वन्य जीवों को ठंड से बचाने के लिए हर जरूरी कोशिश की जा रहे हैं। फिलहाल तो मौसम सुहावना है, लिहाजा मीनू में अगले माह के पहले सप्ताह से बदलाव किया जाएगा। ठंड से बचाव के लिए अन्य इंतजाम भी किए जाएंगे।

यह भी पढ़े-हाईकोर्ट : बच्चों से ओरल सेक्स गंभीर अपराध नहीं, निचली अदालत से मिली सजा घटाई

LIVE TV