
लड़कियों के ब्यूटी प्रोडक्ट्स हेयर से शुरू होकर नाखूनों तक होते हैं। नाखूनों को सजाने के लिए भी मार्केट में तरह-तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट आ रहे हैं जिन्हें नेल पॉलिश य नेल पेंट कहते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं यह नेल पेंट आपकी खूबसूरती में तो चार चांद लगा देती हैं, पर साथ ही कई स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों को भी साथ लेकर आती है। इस नेल पॉलिश की वजह से आपका वजन भी बढ़ सकता है। आइये जानते हैं कैसे।
नेल पॉलिश बनाने के लिए ट्रिपेनिल फॉस्फेट केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। यह केमिकल हमारी बॉडी के लिए काफी नुकसानदायक है। इसे टीपीएचपी भी कहते हैं। यह केमिकल नाखूनों के जरिए शरीर के अंदर प्रवेश करता है और शरीर की हॉर्मोन एक्टिविटी पर असर डालता है। एक सर्व में यह बात सामने आई है कि टीपीएचपी शरीर में जाकर एन्डोक्राइन में गड़बड़ी पैदा करता है। जिसका सीधा मतलब है कि यह हमारे हॉर्मोनल सिस्टम पर असर डालता है। इसकी वजह से वजन बढ़ने के अलावा बाकी परेशानियां हो सकती हैं।
इस स्टडी में दो दर्जन से भी ज़्यादा महिलाओं ने भाग लिया। इसमें पाया गया कि नेल पॉलिश लगाने के 10 से 14 घंटों के बाद उन महिलाओं की बॉडी में नेल पॉलिश में उपयोग होने वाला केमिकल पाया गया। सबसे ज़्यादा चिंता की बात तो यह है कि नेल पॉलिश को महिलाओं और लड़कियों को बेचा जा रहा है और वे भी बढ़-चढ़कर इसका इस्तेमाल कर रही हैं। इससे भी ज़्यादा चिंता का विषय है कि नेल पॉलिश लगाए जाने के कुछ देर बाद ही इसमें मौजूद केमिकल बॉडी के अंदर प्रवेश कर जाता है।
शोधकर्ताओं ने 10 नेल पॉलिशों का भी टेस्ट किया और पाया कि उनमें से करीब 8 नेल पॉलिशों में टीपीएचपी केमिकल पाया गया। इसके बाद एक्सपर्ट्स ने निष्कर्ष निकाला कि नेल पॉलिश का लेबल चेक करने के बाद ही उसे खरीदा जाए।