म्यांमार : जनवरी में जनजातीय महोत्सव का आयोजन होगा

यांगून| म्यांमार जनजातीय महोत्सव का आयोजन– म्यांमार जनजातीय समूहों को बढ़ावा देने के लिए अगले साल जनवरी में जनजातीय सांस्कृतिक एवं पर्यटन महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है।

| म्यांमार जनजातीय महोत्सव का आयोजन

म्यांमार समाचार एजेंसी की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महोत्सव का आयोजन 25 से 29 जनवरी तक किया जाएगा और म्यांमार सजातीय उद्यमी संघ (एमईईए) इसका प्रबंध करेगा।

असद ने संवैधानिक समिति के गठन के लिए रूस के दूत से चर्चा की

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, एमईईए में बामर, कचिन, कयिन, कयाह, चिन, शान, रखाइन और मोन सहित लगभग 27 जनजातीय उद्यम शामिल हैं।

देश के 6,000 रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, 8 कंपनियां ठेके के दावेदार

देश में बीते दो वर्षो में जातीय हिंसा का दौर रहा है। यह महोत्सव इन जनजातीय उद्यमियों को बढ़ावा देगा और अविकसित इलाकों में पारस्परिक संवाद बढ़ाएगा।

LIVE TV